
*देश क़े 14 राज्यों व पांच बाहरी देशों में अपना सोशल नेटवर्क जमा चुकी दशकों पुरानी संस्था इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी अपना 17 वॉ राष्ट्रीय आईपीसी रत्न अवार्ड सफलता पूर्वक गोवा में सम्पन्न किया! जिसमे समाज क़े 17 लोंगो को उनके अति विशिष्ट सामाजिक कार्य क़े लिए सम्मानित किया!*
*संस्था क़े मुख्य शुभचिंतको ने आज एक अति विशिष्ट बैठक संस्था क़े फ़ोर्ट मुंबई कार्यालय में करके 18वॉ राष्ट्रीय आईपीसी रत्न अवार्ड की बागडोर अपने अति विश्वशनिय साथी फ़िल्म अभिनेता व 17वॉ आईपीसी कला रत्न पुरस्कार क़े विजेता श्री विपिन पाणिग्राही जी को सौप दी!*
*साथ ही साथ ipcnews24 चैनल को सर्व जनहिताय सर्व जन सुखाय क़े तर्ज़ पर लॉन्च करने की योजना को अंजाम दिए! चैनल अब पुरे देश में ही नहीं पुरे विश्व से सामाजिक समरसता रखने वाले लोंगो को जोड़कर आईपीसी क़े सामाजिक कार्यों को नयी उचाईयों तक पहुचायेगा!*
*इसी सुभेच्छा क़े साथ समाज सचेतक : डॉ. परमिंदर पाण्डेय, श्री कृष्णा पाण्डेय व श्री प्रकाश तिवारी जी इत्यादि*
*दिन : शुक्रवार*
*दिनाँक : 22.4.22*
*समय : शुभ सकाळ*
*स्थान : आईपीसी फ़ोर्ट मुंबई ऑफिस*
*मौका : समय, देश व काल पर गहन चिंतन मनन का*
*रिपोर्टिंग : मुंबई आईपीसी*
Subscribe to my channel