*GRL इंडिया कंपनी का 2 दिवसीय राष्ट्रीय इलेक्ट्रोहोमियोपैथी एजुकेशनल सेमिनार संपन्*

*दिनांक ६/७.१०.२५ को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शंभू वेंकट हाल हजारी बाग झारखंड में बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ!*
*इस अवसर पर पूरे देश से सैंकड़ों इलेक्ट्रोहोमेपैथ के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने भाग लेकर तमाम लाइलाज बीमारियो पर अपने अनुभव से सबको अवगत कराया! Grl के मैनेजिंग डायरेक्टर व रिसर्चर डॉ. सुनंदन मिश्र ने अपने दो दिन के मैराथन लेक्चर में इलेक्ट्रोहोमीयोपैथी के हर पहलु पर प्रकाश डाला और EH को एडवांस मेडिकल साइंस के रूप में प्रस्तुत किया!*
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलेक्ट्रोहोमियोपैथी फाउंडेशन व इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पांडेय उपस्थित थे! अपने वक्तव्य में डॉ. पांडेय ने सभी चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि कोई भी मेडिकोलीगल इश्यू में वे सभी प्रैक्टिशनर संरक्षण देंगे और डॉ. सुनंदन मिश्र के पूरे भारत वर्ष के देव स्थल पर हो रहे प्रोग्राम में साथ देंगें! डॉ. सुनन्दन मिश्र ने EHF की सदस्यता ग्रहण करते हुए देश के सभी चिकित्सकों को EHF से जुड़ने की अपील की!*
*इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में EHF एमपी अध्यक्ष डॉ. आर. के. क़बीरे, डॉ. रश्मि रंजन महारथा ओडिशा, डॉ. जी. एस. सत्संगी बिहार, डॉ. राजकुमार झारखंड, डॉ. एस. पी. महता झारखंड, डॉ. रंजीत सृष्टि बिहार, डॉ. विवेक कुमार मौर्य यूपी, डॉ. महेंदर सिंह, डॉ. युधिष्ठिर मोहंता, एडवोकेट अमित भगत, डॉ. एस. पी. महंता अपने साथियों के साथ उपस्थित थे!*
*सेमिनार को सफल बनाने में डा. अभिषेख भगत, डॉ. तापेश्वर कुमार, डॉ. मोहन लाल शर्मा, डॉ. फरीद, डॉ. उत्तम कुमार सिंहा व डॉ. दीनानाथ प्रसाद ने दिन रात मेहनत किए!*
*इस दौरान डॉ. सुनंदन मिश्र द्वारा लिखित डिजीज एंड सिलेक्शन ऑफ स्पेसिफिक कॉम्प्लेक इलेक्ट्रोहोमियोंपैथिक मेडिसिन बुक का विमोचन व वितरण हुआ!*
*स्वादिष्ट भोजन, चाय, नाश्ता की उत्तम व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा किया गया! राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम बड़ी सद्भावना के माहौल में संपन्न हुआ!*
Uploaded by:
Dr. MIRAN JUNED AHMED SULEMAN
MD. ( Med ) EH













