उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश प्रयागराज में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही अकीदत एवं शानो शौकत के साथ मनाया गया

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद के कस्बा हण्डिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही अकीदत एवं शानो शौकत के साथ मनाया गया जहां पर अकीदतमंदों के द्वारा इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश को लेकर जमकर खुशियां मनाई गई साथ ही साथ जुलूस में मक्का मदीना की तस्वीर बनाकर इस्लामी झंडा लेकर जुलूस में शामिल रहे। जुलूस की पेशवाई अंजुमन नामुस सहाबा कमेटी के सदर हाजी अब्दुल वाहिद अंसारी पेंटर द्वारा किया गया। बता दें कि हण्डिया का ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अकीदत और शानो शौकत के साथ बरसों से निकलता चला आ रहा है। पुरानी हण्डिया से इस्लामी जुलूस निकलकर लाला का बाजार पहुंचा जहां पर इस्लामिया एक्शन कमेटी वार्ड नंबर 11 मेवाड़ान , बासूपुर, मियागंज ,मुंशीगंज बाजार, लाला का बाजार के इस्लामिया एक्शन कमेटी की टीम अपने-अपने जुलूस के साथ शामिल होकर लाला का बाजार से लाक्षागृह रोड पर पहुंचा जहां पर ग्राम सभा किशोरा से निकले जुलूस की सभी अंजुमनों द्वारा अगवानी की गई उसके बाद सीधे जीटी रोड होते हुए जंघई तिराहे पर जुलूस रुका जहां पर बासूपुर एवं चकमदा का जुलूस आकर शामिल हो गया। उसके बाद सभी अंजुमन की टीमे एक साथ जंघई रोड पर रवाना हुई जहां बुल्ला होटल के पास जाकर जुलूस को समाप्त किया गया। बता दे कि जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के लिए क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सैफुल अब्बास के द्वारा सबील का इंतज़ाम किया गया जो लोगों में तकसीम कराई गई। इतना ही नहीं सैफुल अब्बास द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी को सकुशल संपन्न कराने में अपनी टीम के साथ मिलकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही । इस मौके पर सैफ़ुल अब्बास,जमीर इमाम सिद्दीकी, अकमल इमाम नसीम खान किशोरl से मुबीन अहमद वकील अहमद शेरा सिद्दीकी अंजुमन इस्लामिया के सभी लोगों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई।

 

साहिल सिद्दीकी IPC NEWS 24 उत्तर प्रदेश चीफ की खास रिपोर्ट प्रयागराज से

IPC News 24

Related Articles

Back to top button