इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी & आईपीसी न्यूज़ 24 के सहयोग से 2009 से अटका जमीन विवाद का मामले का निकला समाधान


विदित हो कि पिछले 2009 से लगभग 82 गुंठा जमीन का मामला बोईसर का हौसला प्रसाद दुबे का पेंडिंग चल रहा था! जिसको लेकर के मामले का आईपीसी न्यूज़ 24 व इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी ने लिया!
कल भारी बरसात के बीच वहां पर लगभग बिसों की संख्या में समाजसेवक, पत्रकार, वकील और संस्था के तमाम पदाधिकारी इकट्ठा हुए!
बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा मैं हमारे एडवोकेट डॉक्टर रविंद्र मिश्रा जी को जो मामले की पूरी तरह संज्ञान में लिए और उस पर चर्चा करके मामले को तीन दिन के अंदर सॉर्ट आउट करने के लिए उन्होंने कहा और मैं धन्यवाद दूंगा बजरंग दल के बड़े ही सक्रिय कार्यकर्ता मनोज मिश्रा जी को जिन्होंने कहा कि हौसला प्रसाद दुबे जी के साथ न्याय होगा और उनको न्याय मिलेगा!
इस अवसर पर मीटिंग में वहां के स्थानीय समाज सेवक ब्रह्मदेव चौबे, डॉ. अशोक कुमार, समाजसेविका वंदना पांडेय जी, संस्था की पालघर के अध्यक्षा सत्या सिंह जी, अक्षय कांबली, युवराज मेहता, आईपीसी के फाउंडर मेंबर बृजेश पांडेय, श्री दयाराम मिश्रा जी, डॉ. रमेश शुक्ला, अमित मिश्र, वैभव चौबे और बड़े ही सक्रिय कार्यकर्ता नवनीत मिश्र जी उपस्थित होकर के बैठक को सफल बनाएं! सब लोगों ने सर्व सहमति से तय किया कि जल्दी ही इंटरनेशनल प्रेस कमेटी के बैनर तले इस मामले का कोई निर्णायक रिजल्ट आ जाएगा!
हालांकि हमारे आजीवन सदस्य डॉ.एस. ऍम. सिद्दीकी जो बड़े अच्छे बिल्डर है पालघर के और वर्तन परिवार के श्री समीर वर्तक जी किसी वजह से मीटिंग में पहुंच नहीं पाए!लेकिन उन्होंने आश्वाशन दिया है कि मामले को शार्ट आउट जल्द से जल्द किया जाएगा! राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम और एक बार फिर से मैं बहुत-बहुत धन्यवाद एडवोकेट रविंद्र मिश्रा जी को दूंगा जिन्होंने मामले को संज्ञान लिया! और बैठक की सारी व्यवस्था खाने-पीने बैठने की किया! उसके लिए उनको बहुत-बहुत साधुवाद बहुत-बहुत धन्यवाद! शाल श्रीफल से आए हुए सभी मेहमानों का उन्होंने स्वागत किया और उनके पिताजी ने और एकदम पारिवारिक माहौल में बैठक संपन्न हुई!
मैं जल्दी ही बोईसर तालुका के डहाणू तालुका के आईपीसी टीम का गठन करके सबको उचित पद व सम्मान दूंगा!
बहुत-बहुत धन्यवाद
डॉ. परमिंदर पाण्डेय
राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीसी
मुख्य संपादक आईपीसी न्यूज़ 24
Subscribe to my channel