अपराधउत्तर प्रदेशखेलताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यशिक्षा

अंबेडकरनगर : सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिझौली तथा जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अजईपुर गांव में सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से बने घरों पर बुलडोजर चला। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलने के दौरान क्षेत्र में अफरातफरी मची रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिझोली में शनिवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब तहसीलदार सदर जेपी यादव के नेतृत्व में राजस्व कर्मी पुलिस के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गए। टीम गांव सिझौली के बाहर स्थित एक सरकारी तालाब के निकट पहुंची। तहसीलदार का इशारा मिलते ही राजस्व कर्मियों ने तालाब की भूमि पर बुलडोजर चलाना प्रारंभ कर दिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। आधे घंटे तक चले बुलडोजर के बीच तालाब की भूमि पर बने घर, छप्पर व टिन शेड धराशायी हो गए। इसके बाद टीम ने सरकारी भूमि का बोर्ड संबंधित भूखंड पर लगा दिया।इस बीच किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

तहसीलदार ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले सिझौली निवासी हीरालाल व रामअचल ने सरकारी तालाब की भूमि का फर्जी ढंग से बैनामा अपने नाम करवा लिया था। इसके बाद उसे अब्दुल्लापुर निवासी शिवकुमारी के हाथों 30 लाख रुपये में बेच दिया गया। संबंधित भूमि पर मौजूदा समय सिझौली निवासी सिंगारी देवी का भी कब्जा था। अभियान चलाकर कब्जा हटा दिया गया है।

उधर, जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अजईपुर गांव में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर राममिलन, अंसार व असगर ने कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत बीते दिनों जिम्मेदारों से की गई थी। जांच में शिकायत को सही पाया गया था। इस पर शनिवार को तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, नायब तहसीलदार राजकपूर, कानूनगो अंकिता सिंह, कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस व राजस्वकर्मी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद संबंधित भूखंड पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटा दिया गया।

IPC News 24

Related Articles

Back to top button