धर्म

अखिल भारतीय ब्रम्ह विज्ञान संस्थान ने डॉ. परमिंदर पाण्डेय के साथ पाँच अति विशिष्ट विभूतियों का किया सम्मान

क्रांति महानायक श्री परशुराम जी पर सेमिनार व सम्मान समारोह संपन्न

20 जुलाई दिन रविवार शाम 4 बजे से शारदा ज्ञानपीठ इंटरनेशनल स्कूल मलाड पूर्व के हाल मे ब्राह्मण समाज के आदर्श, भविष्य दर्शी, इतिहासकार, साहित्यकार, हिंदी इंग्लिश के प्रकांड विद्वान डॉ. श्री भगवान तिवारी जी के नेतृत्व मे उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ!

सम्मान मूर्ति के रूप मे समाज के चिंतक, इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी व महापंडित राहुल संस्कृत्यायन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय, पीएचडी कम्पलीट करके समाज को एक सन्देश देने वाली घरेलु महिला शशिकला पटेल, श्री शेषनाथ तिवारी, आचार्य वीरेंद्र त्रिपाठी, श्रीमती सि शिंधवाशीनी तिवारी जी उपस्थित थी!

इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप मे डॉ. अशोक सिंह चौहान, अतिथि के रूप मे आईपीसी के संरक्षक डॉ. ओम प्रकाश दुबे, आईपीसी के राष्ट्रीय सलाहकार श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री राजकुमार पाल जी ने अपना अनमोल ज्ञान बाटते हुए परशुराम जी के भभ्य मंदिर बनवाने का संकल्प दोहराए!

हम सबके के आदर्श डॉक्टर श्री भगवान तिवारी जी ने सभी प्रबुद्ध जनों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया!अपना वक्तब्य देते हुए श्री भगवान तिवारी जी ने कहा कि अगर सनातन को बचाना है तो परशुराम जी को लाना होगा! परशुराम जी एक महापुरुष थे जिनकी गाथा दुनिया जानती है आज ब्राह्मण समाज में उनके विचारों की कमी है! अगर हम सब परशुराम जी के आचरण का पालन करें तो सत्य सनातन फिर एक बार दुनिया में स्थापित होगा! बहुत सारे देशों में सनातन और सनातनी विलुप्त होते जा रहे हैं! इसलिए अब समय आ गया है की जगह-जगह परशुराम जी का मंदिर बने पूजा हो उनके आदर्शों का अनुकरण हो!

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और 1 अगस्त को बाबुजी के जन्मदिन पर एक देशव्यापी ज़ूम कवि सम्मलेन व साहित्य चर्चा होंगी!

IPC News 24

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button