ताजा ख़बरें

बर्षो पुरानी जमीन विवाद को सुलझाने मे जुटी आईपीसी टीम

बर्षो पुरानी जमीन विवाद को सुलझाने मे जुटी आईपीसी टीम

कल 15 जून 2025 को श्री हौशीला प्रसाद दुबे वरिष्ठ नागरिक व आईपीसी सदस्य का मामला इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी व आईपीसी न्यूज़ 24 की एक्सपर्ट कमिटी के संज्ञान मे आया!

रविवार की नियमित बैठक जो बालाजी आश्रम अम्बरनाथ मे रविवार को रखी जाती है उसमें इस मामले की जानकारी देने सारे कागज पत्र के साथ वसई से पहुंचे दुबे व बदलापुर से देवी सहाय शुक्ला! पुरे मामले की जानकारी लेने के बाद आईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय ने आईपीसी बोइसर को इन्फॉर्म करते हुए संस्था के एडवोकेट को मामले से अवगत कराया!

जल्द ही तथ्यों व साक्ष्य के आधार पर जमीन पर से स्टे हटवाकर जमीन को दुबे जी के नाम पर रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया की सुरुवात की जाएगी इस तरह की जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी!

IPC News 24

Related Articles

Back to top button