उत्तर प्रदेश

हंडिया के कर्बला में या हुसैन की सदाओं के साथ ताजिया दारो ने दफनाए अकीदत के फूल

रविवार को कस्बा हडिया में मोहर्रम का त्योहार “अकीदत मनदो” द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की शहादत को लेकर ताजिया दारो द्वारा ताजिया बनाकर या हुसैन की सदाओं के साथ निकाला गया! ताजिया कस्बा हंडिया से होते हुए जंघई रोड पर स्थित मोहर्रम मैदान में आकर रुका जहां अकीदत मंदो द्वारा ताजिया पर अकीदत के साथ फूल चढ़ाए गए!साथ ही साथ मन्नतें भी मांगी गई!

थोड़ी देर बाद या हुसैन की सदाओं के साथ ताजिया वार्ड नंबर 11 में स्थित करबला पर पहुंचा यहां पर हजारों की संख्या में मौजूद अकीदत मंदो द्वारा फतिया पढ़ा गया उसके बाद ताजिया पर चढ़ाए गए अकीदत फूल कर्बला में दफनाए गए! कर्बला में ताजिया दारो की सदारत क्षेत्रीय मंत्री भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के सैफुल अब्बास द्वारा किया गया! बता दें कि सैफुल अब्बास के बुजुर्गों की कई पीढ़ियां में मुहर्रम त्योहार पर बनाए जाने वाले ताजिया दारो की इमदाद के साथ-साथ इमामबाड़ा में मजलिस का इतमाम किया जाता रहा है!

वर्तमान समय में सैफुल अब्बास को जो जिम्मेदारी सौंप गई है जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं! मोहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न करने के लिए कस्बा इंचार्ज ए. एस. ए. एम. कासिम अपनी पुलिस टीम के साथ लगातार निगरानी करते रहे! मोहर्रम के मेले में 13 वार्डो से ताजिया निकाली गई! मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ एल आई यू की टीम मौजूद रही!

प्रयागराज की खास रिपोर्ट साहिल सिद्दीकी आईपीसी न्यूज 24 प्रयागराज उत्तर प्रदेश चीफ के साथ बने रहे : 9120701814

IPC News 24

Related Articles

Back to top button