श्रीकांत दुबे जी बने बीजेपी महाराष्ट्र क़े उत्तर भारतीय मोर्चा क़े प्रवक्ता

(आईपीसी न्यूज 24) : आज शाम 5 बजे दोस्ती इम्पीरिया घोड़बंदर रोड थाने में बीजेपी नेता, आईपीसी क़े संरक्षक व वरिष्ठ समाज सेवक श्री पंकज मिश्र जी क़े ऑफिस में श्रीकांत दुबे जी क़े स्वागत में एक अति विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन हुवा!
कार्यक्रम का सफल संचालन बीजेपी नेता राकेश मिश्रा जी ने किया!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क़े रूप में बीजेपी क़े वरिष्ठ नेता श्री आर. यू. सिंह जी उपस्थित थे! अतिथि विशेष क़े रूप में डॉ. आर. डी. यादव जी, श्री संदीप लेले जी, श्री के. पी. मिश्र जी, डॉ. परमिंदर पाण्डेय जी, श्रीमती साधना पाण्डेय जी, पत्रकार श्री नारायण तिवारी जी, पत्रकार श्री महेंद्रमणि पाण्डेय जी व बीजेपी युवा नेता क्रांति सिंह इत्यादि वरिष्ठ जन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई!
सभी लोंगो ने श्रीकांत दुबे जी को बधाई दी! अपने सम्बोधन में श्री आर. यू. सिंह साहब ने कहा की उत्तर भारतीयों के पास मात्र एक ही पार्टी है बीजेपी!
गोवा तथा उत्तर प्रदेश की जीत के बाद हम महारष्ट्र में भी श्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे! जिसकी सुरुवात 15 मई को गोरेगाव में एक बहुत बिसाल कार्यक्रम करके करेंगे जिसमे 10000 से भी अधिक उत्तर भारतीय इकट्ठा होंगे! Us कार्यक्रम के लिए हम आप सबको निमंत्रित करने आये हैं!
(सौजन्य से : कृष्ण पान्डेय)
Subscribe to my channel


