महाराष्ट्र

सामाजिक कार्यकर्ता ही बदल सकते है राजनीत का भ्रष्ट स्वरुप

(आईपीसी न्यूज़ 24) क्या भारत जैसे विकासशील राष्ट्र में राजनीति का स्तर गिर रहा है ।इसका खामियाजा गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ रहा और देश की राजनीतिक पार्टियां सिर्फ सत्ता और पावर के पीछे लगी है।उनको बेरोजगारी महंगाई समाज में फैल रही बुराइयों से कोई मतलब नहीं है।देश की जनता सिर्फ एक वोटबैंक बन कर रह गई है।समाज के किसी भी क्षेत्र में असहयोग और खिन्नता देखी जा रही है।राजनीतिक दल लोगो की नब्ज पकड़ लिए है ।वो जीवन की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दो पे बात नही करते।इन सब हालत से निपटने के लिए हमे समाज के अच्छे लोगो को जोड़ कर इन राजनीतिक लोगो को मजबूर करे की ये हमारे ताकीद और मुद्दो को हल करे।और ये तभी संभव है जब समाज के अच्छे लोग एक दूसरे से जुड़ कर इन मुद्दो पर विमर्श करे।समाज को शिक्षित करे।

(सौजन्य से :प्रकाश तिवारी)

IPC News 24

Related Articles

Back to top button