महाराष्ट्र

Appeal from Dr. Sufi Khan

कट्टर पंथीयों के चंगुल मे सूफ़ी पेशकार खान 70 साल की उम्र में इंसानियत की अलख जगा रहे सूफ़ी पेशकार खान को कट्टर पंथीयों ने पहले घर से किडनैप किया फिर पीटा! परिवार के लोग पुलिस लेकर जाकर छुड़ाकर पुलिस स्टेशन लेकर आये! उसके बाद भारी तादात मे कट्टर पंथी मौलवी मुल्ला पुलिस स्टेशन मे जमा होकर स्थानीय विधायक के सहयोग से झूठा FIR भी करवा दिया! पर सूफ़ी पेशकार खान डरे नहीं, सबसे पहले अपना घर छोड़ दिए अपने परिवार के साथ क्यूंकि जान है तो जहान है! फिर मेडिकल करवा कर उन 6 से अधिक दरिंदो के ऊपर मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन मे FIR किए वह भी सभी साक्ष्य के साथ! हैरत तो तब हुई जब इन हैवानो को बचाने के लिए वहां के स्थानीय विधायक श्री जीतेन्द्र आह्वाद जी उतर आये और सैकड़ो असामाजिक कट्टरपंथीयो का बिना सच जाने सहयोग करने लगे! पर धन्यवाद दूंगा स्थानीय प्रशासन को जिन्होंने रमजान के पाक महीने मे इन कट्टर पंथीयो को कानून के दायरे मे रहने की हिदायत दी! अब हालात ये है की सूफ़ी पेशकार खान इन कट्टर पंथीयो से अपनी जान बचाकर इंसानियत की अलख जगा रहे है और ये कट्टरपंथी जिसमें एडवोकेट, पत्रकार, मौलाना अपनी जान पहचान व स्थानीय विधायक के दम पर बाहर घूम घूम कर प्रचार कर रहे है की सूफ़ी खान पाकिस्तानी और गैर इस्लामी है! वही सूफ़ी पेशकार खान का कहना है की ये सब जाहिल गवार और कट्टर पंथी हैँ इस्लाम को बदनाम कर रहे हैँ! दीन धर्म के नाम पर नफ़रत फैला रहे हैँ और यही लोग मदरसे को माध्यम बना कर बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैँ! सूफ़ी पेशकार खान चैलेंगे करते हैँ कि अगर कलेक्टर कि देखरेख मे पुलिस प्रसाशन कि मौजूदगी मे आप इनके साथ हमारी बहस करवा दें तो मै दुनिया के सामने इनका नकली चेहरा, अधर्मी कर्म और कट्टर पंथ का सम्पूर्ण खुलासा कर सकता हूँ!सूफ़ी पेशकार खान ने प्रशासन से मांग कि हैँ कि हमारे मामले कि जाँच करके दोषियो को तुरंत सजा दें ताकि हमें न्याय और सुरक्षा मिले! भारत माता कि जय सर्व धर्म सम्भाव आईपीसी न्यूज़ 24 संबाददाता थाने

IPC News 24

Related Articles

Back to top button