ठाणे

इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी की तरफ से 51 हापुस आम का बृक्षरोपण

 

आज दिनांक 27 जून सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जीवदानी के जंगल अम्बरनाथ मे आईपीसी की मॉर्निंग टीम के माध्यम से 51 हापुस आम के पेड़ो का बृक्षारोपण किया गया!
इस अवसर पर आईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमिंदर पाण्डेय, सदस्य सर्वश्री सुदामा शर्मा, डॉ. देवराज पाल, संतोष सिंह, बिपिन राय, राजू चौहान, हरिशंचंद गायकर इत्यादी महानुभाव ने अपनी सेवा प्रदान की!

संस्था के अध्यक्ष ने सभी साथियो को धन्यवाद देते हुए कहा की हम सब सिर्फ बृक्षरोपण ही नहीं कर रहे हैं बल्कि 6 किलोमीटर मे फैले इस जंगल की नियमित रक्षा करते हैं औऱ इसके फल फूल जड़ी बूटी का उपयोग जनहित मे करते हैं!
जय श्रीराम

IPC News 24

Back to top button